Tuesday, 18 June 2013

ज़रूरतें या ऐश ओ आराम ????

इन्सान को सबसे ज़्यादा ख़ुशी कब मिलती है ?
अपनी ज़रूरतें पूरी होने पर या ऐश ओ आराम मिलने पर 
प्यासे को ख़ुशी कब मिलती है ?
एक गिलास पानी मिलने पर या मेहेंगी गाडी मिलने पर 
भूके को तसल्ली कब मिलती है ?
पेट भर खाना मिलने पर या ढेर सारा सोना मिलने पर 
सर दर्द से तड़पता इन्सान को आराम कब मिलता है ?
सर दर्द का दवा मिलने पर या बहुत सारा मेवा (पैसा) मिलने पर 
सर्दी से कांपता हुआ इन्सान सबसे पहले क्या मांगता है ?
एक आरामदायक कम्बल या एक डिज़ाइनर साडी 
अंधा क्या मिलने पर खुश होता है ?
अपने लिए आँखें या बड़ा सा सुन्दर सा बंगलो 
लंगड़ा भगवान से क्या दुआ मांगता है ?
अपने दो पैर या बड़ी सी मेहेंगी कार 
आप समझ गए न मैं क्या कहना चाहती हूँ 
फिर लोग ज़रूरतों को छोड़कर ऐश ओ आराम को माँगते है क्यों ?

- रेविना 



No comments:

Post a Comment