1. बडा बन के जीना भी क्या जीना
सिर्फ दुख दर्द तकलीफ है सेहना
कभी बच्चा बन के भी जीके देखो
अपनी सारी दुख दर्द नदी मे फेको
सिर्फ दुख दर्द तकलीफ है सेहना
कभी बच्चा बन के भी जीके देखो
अपनी सारी दुख दर्द नदी मे फेको
2. अपने अंदर के बच्चे को कभी बडा मत होने देना
अपने मासूमियत को कभी मत खोने देना
मासूमियत का फायदा किसी को उठाने मत देना
मासूम बन के सबका फायदा उठाना
अपने मासूमियत को कभी मत खोने देना
मासूमियत का फायदा किसी को उठाने मत देना
मासूम बन के सबका फायदा उठाना
3. मिलना मिलाना सब किस्मत मे होता है
भगवान के मर्जी़ के आगे कुछ नहीं चलता है
हम दोस्तों से मिलना ज़रूर चाहेंगे
लेकिन मिलने के बाद बिछडना भी पडता है
यहीं सोचकर दिल बहुत रोता है
भगवान के मर्जी़ के आगे कुछ नहीं चलता है
हम दोस्तों से मिलना ज़रूर चाहेंगे
लेकिन मिलने के बाद बिछडना भी पडता है
यहीं सोचकर दिल बहुत रोता है
4. जिंदगी में कभी भी किसी अजनबियों से बातें मत करना
जिंदगी में कभी भी किसी अजनबियों से बातें मत करना
और उस से भी ज़रुरी ये है कि
उनके बारे में जाने बगैर उनके बारे में कोई फैसला मत करना
- रेविना
No comments:
Post a Comment